शामली: राजकीय अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब मरीज परेशान

  • 4 years ago
शामली के राजकीय अस्पताल की एक्सरे मशीन के दिन से खराब पड़ी है जिसके चलते अस्पताल पर आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों ने जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर एक्सरे मशीन ठीक कराने की मांग की है। एक तरफ तो प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय अनेक योजना निकालकर प्रदेश से बीमारियों को भगाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ शामली के स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार अस्पताल पर ध्यान ना देते हुए लापरवाही की जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के राजकीय अस्पताल का है। आपको बता दें कि शामली के राजकीय अस्पताल पर एक्सरे मशीन कई दिन से खराब पड़ी हुई है। जिसके चलते अस्पताल पर आने वाले एक्सरे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को एक्सरे कराने आए एक मरीज ने बताया कि वह लगातार कई दिनों से अस्पताल में एक्सरे कराने के लिए चक्कर काट रहा है। मगर उसका हाथ का एक्सरे नहीं हुआ। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मैं खाने को बुलाया गया है जल्दी एक्सरे मशीन ठीक करा दी जाएगी।

Recommended