पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर लगाया सौदेबाज़ी का आरोप, कहा: चुनाव बन गया सौदेबाज़ी का त्यौहार

  • 4 years ago
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर एक बार फिर सौदेबाजी का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को स्पष्ट लग रहा है कि चुनाव के क्या परिणाम आने वाले हैं। इसलिए बाजार में निकल गए हैं जो मिले खरीद लो, उनके पास बस यही उपाय रह गया है। कमलनाथ का ये बयान दमोह से कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने के बाद आया उन्होंने कहा चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है, लेकिन यह खरीदी उत्सव बन गया है। मप्र कांग्रेस चीफ ने विधायको के पाला बदलने को लेकर कहा की मुझे कई विधायकों के फोन आये की हमें भाजपा ऑफर दे रही है। मैं मार्च में भी सौदाबाजी कर सकता था लेकिन मैं यह नहीं करूंगा और न एमपी में होने दूंगा। एमपी को पूरे प्रदेश में कलंकित किया जा रहा है। लेकिन मैं सौदेबाजी नहीं करूंगा, बीजेपी वाले भी मेरे सम्पर्क में है पर सौदा नहीं होगा।

Recommended