गन्ना बकाया भुगतान की मांग, भुगतान न होने पर 30 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी

  • 4 years ago
शामली। जिले के दर्जनों किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने जनपद की शुगर मिलों पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान न करने की स्थिति में आगामी 30 अक्टूबर को ऑन तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।सोमवार को जिले के दर्जनों किसानों ने सहकारी गन्ना समिति पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद शामली में 500 करोड रुपये के करीब शुगर मिलों पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान है। गन्ना भुगतान न होने के कारण किसानों को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। त्यौहारों के सीजन को देखते हुए किसानों का गन्ना भुगतान तत्काल कराए जाने की आवश्यकता है, ताकि किसानों को त्यौहार मनाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि किसानों की आगामी फसल की खाद, दवाई, बीज आ सके इसके लिए भी भुगतान कराना अति आवश्यक है। उन्होंने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ना होने की स्थिति में आगामी 30 अक्टूबर को उन तहसील में धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को बंधक बनाने की चेतावनी दी है।

Recommended