KXIP vs KKR: Must Win Match में Punjab और Kolkata की भिड़ंत आज, कौन जीतेगा बाज़ी?| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Match 46 of the 2020 Indian Premier League, Kings XI Punjab will look to overthrow Kolkata Knight Riders from the fourth spot. Both teams are thick in the race for a playoff place and will want to make sure they don’t slip in the standings. KKR are fourth with 12 points from 11 matches while KXIP are right behind them in fifth with 10 points. The clash at Sharjah Cricket Ground is expected to be a highly contested one.

लगातार चार जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार के रूप में उभरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपना करिश्माई प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन के 11 मैचों में पांच जीत से 10 प्वॉइंट्स हैं और वह पांचवें स्थान पर है जबकि केकेआर के 12 प्वॉइंट्स हैं और वह चौथे स्थान पर है। पंजाब एक जीत से टॉप चार में पहुंच जाएगा जबकि केकेआर अगर जीत दर्ज करता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे और इससे उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी मजबूत हो जाएगी। प्लेऑफ की दौड़ अब काफी कड़ी हो गई है और ऐसे में दोनों टीमें सोमवार को जीत के महत्व को अच्छी तरह से समझती हैं।

#IPL2020 #KKRvsKXIP #KLRahul

Recommended