तेंदुए के पदचिन्ह दिखने से विटनेरी कॉलेज कैंपस में मची सनसनी

  • 4 years ago
जबलपुर के वेटनरी कॉलेज में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने परिसर में तेंदुए के पदचिन्ह देखे। तेंदुए का पदचिन्ह डीन के बंगले के पास देखा गया। ऐसा दिखते ही लोग दहशत में आ गए। रेस्यू टीम ने तत्काल वाइल्ड लाइफ को इसकी सूचना देते हुए उन्हें तत्काल मौके पर आने का आग्रह किया। जहां तेंदुएं के पद चिन्ह दिखे थे उसके आसपास के इलाको में छानबीन की गई। प्रारंभिक जांच में यह बताया गया है कि यह पद चिन्ह तेंदुए के ही हैं बता दें कि एक दिन पहले वेटरनरी कॉलेज के कर्मचारी ने न्यूट्रीशन विभाग के पास तेंदुए को देखा था, जिसके बाद विश्व विद्यालय की वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और वन विभाग की टीम ने मुआयना किया था। लेकिन तब तेंदुआ की उपस्थिति से संबंधित कोई चिन्ह नहीं मिले थे, लेकिन सोमवार को मिले पद चिन्ह के बाद यह तय हो गया है कि वेटरनरी कॉलेज में तेंदुआ आया था। ऐसे में अब वाइल्ड लाइफ ने सभी को सुरक्षित घर में रहने की सलाह दी है। वही बताया जा रहा हे कि वेटरनरी कॉलेज से लगे सर्किट हाउस नंबर 2 में भी तेंदुआ की हरकत पाई गई है।

Recommended