इंदौर निगम बना शिक्षक, मैसूर को सीखा रहा कैसे वेस्ट से बनाए बेस्ट गार्डन

  • 4 years ago
स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाने के बाद अब इंदौर का नगर निगम सफाई और कचरे को खत्म करने के मामले में शिक्षक की भूमिका में आ गया है। इसी के तहत इंदौर नगर निगम का एक दल मसूरी में प्रशिक्षु आईएएस को कचरे की रीयूज़ को लेकर प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए इंदौर नगर निगम 3R से आगे बढ़कर 4R कांसेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत इंदौर नगर निगम ने कचरे और बेकार चीजों का इस्तेमाल कर एक गार्डन विकसित किया है, जिसका नाम नगर निगम में 4R गार्डन रखा है| इंदौर में कचरे और बाकी बेकार सामानों से बना यह गार्डन देश का एकमात्र ऐसा गार्डन है जहां पर कोई भी वस्तु नई नहीं लगाई गई और जहां झूले से लेकर डेकोरेशन तक में पुराने और वेस्ट चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इसी के कारण इंदौर नगर निगम को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन से कचरे को रीयूज़ करने के गुण सिखाने का न्योता मिला है। जिसके तहत नगर निगम का एक दल मसूरी में प्रशिक्षु आईएएस ट्रेनिंग दे रहा है, जो आगामी 6 नवंबर तक चलेगी।

Recommended