लखनऊ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगी आग, जली फाइलें

  • 4 years ago
राजधानी लखनऊ के सरकारी कार्यालयों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है यहां स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रविवार की दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने घण्टो तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। तब तक कौशल विकास केंद्र में रखी फाइलें जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन के अधिकारी ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर बिल्डिंग में दाखिल हुए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन के अधिकारी और थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद का कहना है कि आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि रविवार को छुट्टी होती है इससे आग लगने से सवाल खड़े होने लगे हैं। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2016 में भी इसी कार्यालय में आग लगने से लाखों रुपए की फाइलें जलकर राख हो गई थी।

Recommended