CSK vs RCB Playing 11 : MS Dhoni और Virat Kohli की टीम में फेरबदल की उम्मीद कम| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
No rivalry in IPL is bigger than the rivalry between Mumbai Indians and Chennai Super Kings, but the one that comes close to this rivalry is probably the one between CSK and RCB. Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore have always been fierce opponents and the fact that these two teams are led by two Indian captains, one current and one former, adds to the excitement. Dealt with a knockout blow from Mumbai Indians in the recently concluded match, Chennai Super Kings are now set to take on Royal Challengers Bangalore, the other team that is cruising through in the tournament.

चेन्नई सुपर किंग्स. येलो आर्मी या फिर कहिये डैड्स आर्मी. इस बार सबसे पहले घर जा रहे हैं. प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं. और चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है. जीतने के लिए है. तीनों मैच जीत जाइए और अपने फैन्स के चेहरे पर मुस्कान की वजह बनिये. बस इतना ही. एमएस धोनी भी पहले ही हार मान चुके हैं. चेन्नई का पूरा खेमा ये मान चुका है. कि अब चेन्नई के लिए आईपीएल 2020 में कोई चांस नहीं है. अब अगले सीजन की तैयारी कर दीजिये. जो अगले छह महीनों में होने वाला है. आईपीएल 2021 के लिए टीम के पास पर्याप्त समय है और एक बेहतर टीम बनाएं. आरसीबी के साथ मुकाबला है. ये आईपीएल का 44वां मुकाबला होगा. डबल हेडर में ये पहला मैच होगा. एमएस धोनी इस मैच खेलेंगे. और युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देंगे.

#IPL2020 #CSKvsRCB #MSDhoni
Recommended