Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/22/2020
Two international press associations have written a joint letter to Prime Minister Narendra Modi and urged him to take “immediate steps to ensure that journalists can work without harassment and fear of reprisal”.

भारत में पिछले कुछ दिनों से मीडिया को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसमें मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी और उनके उत्पीड़न का भी मामला शामिल है. इसी के मद्देनजर दो अंतरराष्ट्रीय प्रेस संस्थाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को लिखे गए इस पत्र में इन दोनों प्रेस संस्थाओं ने पीएम से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने का आग्रह किया है, जिससे पत्रकारों का उत्पीड़न न हो और वे प्रतिशोध के डर के बिना काम कर सकें।

#PressFreedomIndex #IndianMedia #MediaAssault

Category

🗞
News

Recommended