कांधला राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय: बालिकाओं ने ली सुरक्षा संबंधी शपथ

  • 4 years ago
कांधला। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे वेबिनार में सामाजिक मानसिकता के कारण महिलाओं की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को बालिका सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे वेबिनार कार्यक्रम को डाक्टर बृजभूषण ने संबोधित करते हुए कहा कि स्त्री और पुरूष मानव समाज की दो इकाइयां है। प्राकृतिक रूप से उनमें भिन्नता है, परंतु सामाजिक स्तर पर उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए। प्राचार्य प्रमोद कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त परिवारों में रहकर सहयोग, सह अस्तित्व, करूणा, समायोजन, आदि बहुत से नैतिक मूल्य अपने आप हमारे जीवन में समाहित हो जाते है। कर्म तुम्हारा सदा अटल हो, कर्म तुम्हारी भाषा हो, हो सत्कर्म तुम्हारी मृत्यु, यहीं जीवन की अभिलाषा हो, जैसी प्रेरक पंक्तियों के साथ प्राचार्य ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति के प्राचीन मूल्यों को अपनाते हुए देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

Recommended