IPL 2020: KL Rahul ने बताया डबल सुपर ओवर के बाद उनकी उड़ी थी रातों की नींद| Oneindia Sports

  • 4 years ago
Kings XI Punjab defeated Delhi Capitals by five wickets in Match 38 of the Indian Premier League 2020, at Dubai International Stadium, in Dubai. DC had set a 168-run target, which KXIP wrapped up in 19 overs. Nicholas Pooran slammed 53 runs during his team's chase, with Glenn Maxwell also notching 32 from 24 balls. Maxwell also grabbed the crucial wicket of Rishabh Pant, and conceded 31 runs from four overs.

दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 38वें मैच में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में जानें की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। दिल्ली कैपिटल्स ने 165 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले के बाद किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि उनकी टीम ने अंकतालिका में टॉप पर काबिज दोनों टीमों का हराने का लक्ष्य तय किया था। उन्होंने खुलासा किया कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछला मैच सुपर ओवर तक खिंचने के बाद वह रात भर सो नहीं पाए थे।



#IPL2020 #KXIPvsDC #KLRahul

Recommended