Feel Good :भाईचारे का प्रतीक है Ajmer Sharif Dargah, यहां मांगी मन्नत होती है पूरी । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ajmer Sharif Dargah is 2 kilometres away from the main central Ajmer Railway station and 500 metres away from the Central Jail and is situated at the foot of the Taragarh hill. Today the dargah is visited by millions of devotees every year, irrespective of their caste and religion making it an epitome of communal harmony.

राजस्थान में भाईचारे का प्रतीक है अजमेर शरीफ दरगाह। यहां हर धर्म मानने वाले लोग एक साथ बड़े ही प्रेम से रहते है। आपसी भाईचारे की इससे ज्यादा अच्छी और क्या मिसाल हो सकती है? अजमेर में कभी भी हिंदू-मुस्लिम तनाव नहीं देखा गया। यहां के बहुत से गैर मुस्लिम रमजान के मास में दरगाह में आकर रोजा खोलते हैं।अजमेर शरीफ दरगाह राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण मुस्लिम तीर्थस्थल है। अजमेर शरीफ भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रसिद्ध है। सभी समुदायों के लोग यहां आते हैं और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह में मनाते हैं। अलग-अलग धर्मों को मानने वाले दरगाह पर फूल, मखमली कपड़े, इत्र और चंदन की पेशकश करते हैं।

#India #AjmerSharif #KhwajaMoinuddinChishti #CommunalHarmony #Rajasthan #Ajmer

Recommended