शारदीय नवरात्र का सातवां दिन, मां कालरात्रि देती हैं भय से मुक्ति। Navratri Kalratri Mata
  • 4 years ago
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि (Mata Kalratri) की पूजा होती है। मां कालरात्रि को यंत्र, मंत्र और तंत्र की देवी कहा जाता है। कहा जाता है कि देवी दुर्गा ने असुर रक्तबीज का वध करने के लिए कालरात्रि को अपने तेज से उत्पन्न किया था। इनके नाम के उच्चारण मात्र से ही भूत, प्रेत, राक्षस, दानव और सभी पैशाचिक शक्तियां भाग जाती हैं। माना जाता है कि इस दिन इनकी पूजा करने वाले साधक का मन सहस्रार चक्र में स्थित होता है।

#Navratri2020 #KalratriMata #NavratriDay7
Recommended