थाना प्रभारी निरीक्षक ने सुनी चौकीदारों की समस्या, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • 4 years ago
काधला। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ने नगर क्षेत्र के दर्जनों चौकीदारों की एक मीटिंग ली मीटिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकीदारों को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए एवं किसी भी संदिग्ध सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान दर्जनों चौकीदार मौजूद रहे। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ने नगर व क्षेत्र से आए सभी चौकीदारों की थाना प्रांगण में मीटिंग लेते हुए चौकीदारों को दिशा निर्देश दिए ओर कहा की सर्दी शुरू हो गई है। सर्दी में चोरी व अन्य घटनाएं बढ़ जाती है चोर भी सक्रिय हो जाते हैं। सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैदी के साथ पहरा दे। और किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकीदारों को दिशा निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बंद मकानों की देखरेख मुस्तैदी के साथ करें और मकान मालिक को भी जानकारी लें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज से हो रही है सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्र मैं ग्राम पंचायत चुनाव प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखे और तुरंत पुलिस को सूचना दें। 
Recommended