यूपी: बलिया में पत्रकार की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तारी, प्रभारी निरीक्षक निलंबित
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि थाने से 500 मीटर दूर फेफना गांव है जहां मृतक रतन सिंह का आवास भी था। यहीं 4 से 5 हमलावरों ने उन्हें गांव के प्रधान के घर मे घेर कर गोली मार दी। मिली जानकारी अनुसार देर शाम अपने मित्र के घर से लौट रहे पत्रकार की हत्या की साजिश में बदमाशों ने पत्रकार का पीछा किया। उसी दौरान जान बचाने के लिए पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर मे जाकर जान बचाने की कोशिश की, पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी। पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया हैं। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद बलिया पुलिस ने फेफना के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में नामजद 10 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं सीएम योगी ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
Recommended