आज से नवरात्र प्रारंभ माता रानी की घटस्थापना हुई

  • 4 years ago
सुवासरा नगर से क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस बार हर साल की तरह इस साल काफी रोनक में बदलाव ने क्यों की कोरोना काल की वजह से गाइडलाइन का पालन करते हुए गरबे का आयोजन करना है। आज माता रानी का घट स्थापना हुई वह 9 दिन से गरबे का आयोजन होगा।

Recommended