Indian Railway: त्योहारों को लेकर पूरे देश में चलाई जाएंगी 416 Special Train | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Indian Railways is going to start operations of Shatabdi Express from Bhopal to New Delhi from October 17. Due to the lockdown of COVID-19, this train service was closed for almost seven months. Indian Railways has released a release regarding this. New Delhi With the phased process of Unlock, Indian Railways are also derailing trains one by one.

लोकल ट्रेनें तो करीब पूरी तरह से बंद हैं, जबकि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जा रही है. हालांकि ट्रेनों में रिजर्वेशन की भारी डिमांड है. खासकर आगामी त्योहारों को देखते हुए बड़ी तादाद में यात्री यात्रा करने वाले हैं. इसी को देखते हुए इंडियन रेलवे ने अक्टूबर महीने में अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने कहा कि दशहरा और दिवाली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी यानी 24 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. जो 156 फेरे लगाएंगी.

#IndianRailways #VinodYadav #OneindiaHindi
Recommended