Indian Railways:12 May से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए 3 स्टॉपेज, ज्यादा यात्री क्षमता।।Passenger trains।
  • 4 years ago
#Railways #PassengerTrains #Train
भारतीय रेलवे ने 11 मई को अपनी सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की यात्री क्षमता को (मौजूदा लगभग 1200 से करीब 1700 तक) बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें कोरोना लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं। रेल मंत्रालय ने इसे लेकर अपने सभी जोन को एक आदेश जारी कर दिया।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #SpecialTrain
इसके अलावा रेल मंत्रालय ने राज्य सरकारों के अनुरोध पर दूसरे राज्य में जा रही ट्रेन के अंतिम स्टेशन के अलावा तीन और स्टॉपेज जोड़ने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि ट्रेनों की क्षमता उसमें मौजूद स्लीपर बर्थ के बराबर होनी चाहिए। यानी यह कि अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
#IndianRail #IndianRailway #Special_Train
अभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में हर कोच में 72 यात्रियों को ले जाने की क्षमता के साथ 24 कोच होते हैं। अभी ये ट्रेन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की वजह से हर कोच में 54 यात्रियों की क्षमता के साथ चल रही हैं। ऐसे में रेलवे पूरे वैगन में तीन से चार स्लीपर कोच और बढ़ाएगा। जिससे की ट्रेन की स्लीपर क्षमता के बराबर पहुंचा जा सके। रेलवे के मुताबिक 1 मई से अब तक भारतीय रेलवे 5 लाख से ज्यादा लोगों को यात्रा करा चुका है।
Recommended