एसपी के हाथों अपने खोए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चहरे
  • 4 years ago
एसपी के हाथों अपने खोए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चहरे
#Sp ke hatho #khoya mobile #milne se #khile chehre
ललितपुर । ललितपुर पुलिस द्वारा किए जा रहे सराहनीय कामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जिससे पुलिस की लोकप्रियता और विश्वसनीयता आम जनमानस के बीच लगातार बरकरार बनी हुई है। ऐसा ही एक प्रयास पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के निर्देशन में ललितपुर पुलिस ने किया जिसमें लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली । तो वहीं लोगों ने ललितपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। ललितपुर पुलिस ने ऐसे ही 39 कीमती मोबाइलों को ढूंढ निकाला जिनकी कीमत 3 लाख 68 हजार से भी अधिक आंकी गई थी जो आम जनमानस के पास से या तो कहीं चोरी हो गए थे या फिर कहीं गुम हो गए थे या फिर रास्ते में आते-जाते गिर गए थे। जिस कारण ऐसे लोग काफी अधिक परेशान थे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपना मोबाइल ढूंढने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था। कई प्रार्थना पत्र एकत्रित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामला अपने संज्ञान में लिया और स्वाट टीम और सर्विलेंस टीम की टीम की मदद से खोए हुए 39 मोबाइलों को ढूंढ निकाला उन मोबाइलों की कीमत 3 लाख 68 हजार रुपयों के आसपास बताई गई है।
Recommended