इस वजह से आलू किसानों के खिले चहरे
  • 4 years ago
इस वजह से आलू किसानों के खिले चहरे
#lockdown #coronavirus #kishan #potato kishan #khile chehre
एंकर-पोटैटो सिटी के नाम से मशहूर फर्रुखाबाद में इस बार आलू का भाव अच्छा मिलने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.यहां के खेतों में पैदा होने वाला आलू देश भर की मंडियों के अलावा नेपाल भी भेजा जाता है.कोल्ड स्टोरेज में आलू की बिक्री का 2600 से 2900 रुपये क्विंटल तक का भाव है. पिछले तीन साल से मंदी की मार झेल रहे किसान इस बार आलू का भाव अच्छा मिलने से खुश हैं.
Recommended