कारागार मंत्री ने किया पेयजल परियोजना का उद्घाटन

  • 4 years ago
कारागार मंत्री ने किया पेयजल परियोजना का उद्घाटन मंत्री के कार्यक्रम में नहीं आई जनता, खाली पड़ी रही कुर्सियां। भाजपा के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी ने नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल विद्यानगर बाढ़ में शुक्रवार को पेयजल परियोजना का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा वृक्षारोपण किया नगर के वार्ड विद्या नगर के अंबेडकर नगर विद्यालय के पीछे आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री एवं औरैया जनपद के प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी के कार्य क्रम के दौरान जनता को नहीं जा सके। स्थानीय नेता कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान सरकार से शायद लोग दूरी बनाने लगे जो आने वाले चुनाव के समय में जनता रुझान भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। मंत्री जी का स्वागत नगर अध्यक्ष रानी पोरवाल पत्नी मदनलाल पोरवाल ने माला व शाल पहनाकर स्मिथ चिनहट कर किया। मंत्री जी ने अपने भाषण में बताया कि नगर की पेयजल व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर के 15 वार्डों में 2 नलकूप की आवश्यकता है जिसकी जिसको शीघ्र पूरा किया जायेगा। 

Recommended