सपा छोड़ पीस पार्टी में शामिल हुए कई लोग

  • 4 years ago
शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में गुरुवार को पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई। मीटिंग में पीस पार्टी शामली जिला प्रभारी सैय्यद मौ. असलम द्वारा गांव खंद्रावली निवासी जाबिर हसन को पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान जाबिर हसन ने अपने कई साथियों के साथ इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जिला प्रभारी सैय्यद मौ.असलम द्वारा पार्टी की नीति समझाई व पार्टी को मजबूत करने के लिये कहाँ गया और जिला प्रभारी सैय्यद मौ. असलम द्वारा व सभी पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियो की सहमति से ग्राम खन्द्रावली से प्रधान पद के पीस पार्टी के भावी उम्मीदवार चौ. जाबिर हसन को बनाया गया तथा सभी साथियो को इस सीट को मजबूती से लड़ने के लिये कहाँ गया। मीटिंग के दौरान उपस्थित रहे अंसार अंसारी, इमरान, साबिर, सालिम, मौहसीन व काफी साथी उपस्तित रहे।

Recommended