मंडी में डीएम का छापा, दो को प्रतिकूल प्रविष्टि, चार को चेतावनी रिपोर्ट

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- डीएम शैलेंद्र सिंह ने अपने अमले के साथ मंडी में छापा मार दिया। यहां धान खरीद सुस्त मिली। नाराज डीएम ने दो केंद्र प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और चार को चेतावनी भी दी है। डीएम ने आदेश दिया है कि हर सेंटर पर रोज 300 क्विंटल धान खरीद की जाए। वर्ना मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देंगे।डीएम ने शैलेंद्र सिंह ने मंडी स्थित धान खरीद के लिए बनाए गए सभी 06 के राजकीय धान क्रय केंद्रों एफसीआई, पीसीयू, पीसीएफ, एनसीसीएफ, मार्केटिंग एवं मंडी का निरीक्षण किया। क्रय केंद्रों पर खरीद कम देख डीएम शैलेंद्र सिंह भड़क उठे। उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि की प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन अनिवार्य रूप से 300 क्विंटल से धान खरीद हो। कम धान खरीद होने, क्रय एजेंसियों के कार्य दायित्वों के प्रति शिथिलता परिलक्षित होने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी किसानों का नियमानुसार क्रय केंद्रों पर धान क्रय किया जाए। साथ ही किसानों को राजकीय धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद करने व समर्थन मूल्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जाए।

Recommended