लखीमपुर खीरी में जल्द ही जिले वासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की मिलेगी सौगात
  • 3 years ago
जल्द ही जिले वासियों को इलेक्ट्रिक ट्रेन की मिलेगी सौगात लखीमपुर खीरी। सीतापुर-लखीमपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनों को दौड़ाने की कवायद शुरू हो गई है। रेल विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे लाइन का विद्युतीकरण करा रहे कार्यदायी संस्था के लोगों ने रेल अधिकारियों के साथ शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल किया। इस दौरान विद्युत इंजन से अधिकारियों ने सीतापुर लखीमपुर के बीच 45 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में तय की। जिलेवासियों को जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। सीतापुर लखीमपुर के बीच रेल विद्युतीकरण कार्य अंतिम दौर में है। शनिवार को मुख्य परियोजना अधिकारी निश्चल श्रीवास्तव ने जेई अशोक कुमार, साइट इंजीनियर अभयकांत झा, वीरेंद्र कुमार, आशीष सिंह, श्रीनिवास जेना आदि के साथ इलेक्ट्रिक इंजन पर सवार होकर सीतापुर से लखीमपुर स्टेशन तक इलेक्ट्रिकरण कार्य का जायजा लिया। आरवीएनएल के प्रबंधक जगन्नाथ मिश्रा ने बताया कि विद्युत इंजन सीतापुर जंक्शन से शाम 05:35 पर लखीमपुर के लिए रवाना होकर शाम 06:15 पर लखीमपुर स्टेशन पहुंचा। 
Recommended