मतदाताओं को रुपए बांटने के मामले में विधायक आकाश विजयवर्गीय पर केस दर्ज, वीडियो हुआ था वायरल
  • 4 years ago
मध्य प्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं सूबे की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही हैं। इस बार नेताओं द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए आचार संहिता के दौरान कपड़े और रूपये बांटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसपर प्रतिद्वंदी दल हमलावर नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब इंदौर की सांबेर विधानसभा सीट पर जनसंपर्क के लिए पहुंचे इंदौर विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय का मतदाताओं को नोट बांटने का मामला सामने आया था। कांग्रेस द्वारा विरोध और मीडिया में मामले को दिखाए जाने के बाद अब विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।बाणगंगा पुलिस ने विधानसभा शहर की विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ धारा 188 और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज कर लिया है। सांवेर में चल रहे उपचुनाव के दौरान रविवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय ग्राम कमेडी में प्रचार के लिए गए थे। प्रचार के दौरान उन्होंने नोट बांटे। इसका वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी।
Recommended