एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों से रुपये निकालने वाला अन्तर्जनपदीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

  • 4 years ago
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज संतोष सिंह के कुशल नेतृत्व में ईनामिया व साइबर अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.10.2020 को प्रनि अरुण कुमार द्विवेदी थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुअसं 411/20, 412/20 व 413/20 धारा 419, 420, 465, 466, 467, 471 भादवि व 66, 66सी, 66डी आईटी एक्ट में वांछित रुपये 15 हजार का इनामिया अभियुक्त बंटी उर्फ संतोष कुमार पुत्र श्रीनाथ नि ग्राम गहरी बभनपुर थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ को सैंठा चौराहे के पास से समय 11:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 15 हजार का ईनामिया अपराधी है। थाना गौरीगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Recommended