हाथरस मामले में सुशांत जैसी तेजी क्यों नहीं: संजय

  • 4 years ago
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के सांसद एवं यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हाथरस मामले में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह जैसी तेजी क्यों नहीं दिखी? सुशांत सिंह के मामले में तो एक ही दिन में सीबीआई का नोटिफिकेशन निकल आया और अगले दिन जांच भी शुरू हो गई, जबकि हाथरस के मामले में सात दिन हो गए और नोटिफिकेशन तक नहीं निकला।शनिवार को यहां प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझ कर हाथरस कांड के दोषियों को बचाने में लगी और केस को कमज़ोर कर रही है। सरकार को दलित समाज की गरीब बच्ची के परिवार के दु:ख दर्द से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि हत्या और बलात्कार की जांच तथ्यों के आधार पर होती है, लेकिन प्रदेश सरकार इस जघन्य अपराध को अंतर्राष्ट्रीय साजिश और दंगा फैलाने की कोशिश बताने में लग गई है। आप सांसद ने कहा कि हाथरस की बच्ची को यूपी में न्याय मिलना संभव नहीं है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की मांग है कि पूरे मामले की सुनवाई किसी अन्य प्रांत में स्थानांतरित की जाए और सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए।

Recommended