चाहे वह ऑन लाइन पढ़ाई की हो या फिर बच्चों का स्कूल, अध्यापक अपनी जिम्मेदारी बराबर निभा रहे
  • 4 years ago
औरैया। पूरे भारत मे कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा कर रख दी। वही बच्चों के भविष्य को भी नही छोड़ा लेकिन अध्यापक अपनी जिम्मेदारी बराबर निभा रहे हैं। चाहे वह ऑन लाइन पढ़ाई की हो या फिर बच्चों को स्कूल में दो चार कर के बुला कर होम बर्क देकर पढ़ाई करा रहे हैं। कुछ पालक के द्वारा बच्चों को स्कूल न भेजे जाने पर उनके घरों में होमवर्क देकर जागरूक करने की मोहिम चला रहे हैं। जी आप को हम एक जूनियर हाई स्कूल में लेकर चलते हैं। यह स्कूल औरैया जिले के बिधूना कस्वे में एक धरोहर के रूप में आज भी इसकी एक अलग पहचान है। जहां यह स्कूल 1911 में अग्रेजी हुकूमत में बनवाया गया था। जिसमें कोसों दूर से उस समय बच्चे पड़ने आते थे। आज भी इस स्कूल में सरकारी होने के बाद भी पढ़ाई का अपना एक अलग पहचान छोड़ रखी है। लेकिन इस महामारी ने स्कूल को ग्रहण लगा दिया है। उसके बाद भी बच्चों की पढ़ाई के बारे में जब एबीपी ने जानकारी की और बच्चों एवं अघ्यापकों से पूछा पढ़ाई का स्तर तो सुन कर बड़ा अच्छा लगा।
Recommended