ITBP के 'हिमवीरों' ने रचा इतिहास! ‘फतह’ की एक और चोटी, Gangotri-2 पर फहराया तिरंगा

  • 4 years ago
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस टीम की पर्वतारोही टीम ने कोरोनाकाल में एक और पर्वतारोहण पूरा करने में कामयाबी हासिल की है। कोरोना का मुश्किल भरा दौर भी आईटीबीपी के पर्वतारोहियों के हौसले को नहीं तोड़ सका है। हिमाचल प्रदेश की लियो परगिल चोटी फतह के बाद उत्तराखंड में पर्वतारोही टीम ने गंगोत्री द्वितीय शिखर (21,615 फीट) पर चढ़ाई पूरी की है।

Recommended