Hathras Case: आरोपियों ने जेल से लिखी चिट्ठी, कहा- हमें झूठे केस में फंसाया गया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
New claims are coming up in Hathras incident in Uttar Pradesh every day. Now the accused in the Hathras case have written a letter to the SP. In the letter, the accused have described themselves as innocent and said that the whole matter is of honor killing. The letter states that the accused had friendship with the victim. Both used to interact among themselves. The victim's family members did not accept this. The whole family was angry about it.

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में रोज नए दावे सामने आ रहे हैं। अब हाथरस केस के आरोपियों ने एसपी को चिट्ठी लिखा है। चिट्ठी में आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का है। चिट्ठी में कहा गया है कि आरोपियों की पीड़िता के साथ दोस्ती थी. दोनों की आपस में बातचीत भी होती थी. पीड़िता के घरवालों को ये बात मंजूर नहीं थी। पूरा परिवार इसे लेकर नाराज था।

#HathrasCase #HathrasCaseAccused #HathrasPolice

Recommended