हापुड़: पहले किया हत्या करने का ऐलान, फिर गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

  • 4 years ago
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में फिल्मी तरीके से ऐलान कर कत्ल कर देने का मामला सामने आया है। कुछ दबंगों में एक महीने पहले युवक आकाश को मारने का ऐलान किया था और अब घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक आकाश ने कुछ लोगों को ब्याज के लालच में हजारों रुपए दिए हुए थे। इसी बात को लेकर आकाश की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या की सूचना मिलते ही एएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनके आधार पर पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है।