निजीकरण को लेकर कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार व अनिश्चितकालीन धरना

  • 4 years ago
पूर्वांचल क्षेत्र में विधुत विभाग का निजीकरण किये जाने के विरोध में पूर्व घोषणा के तहत आज बाँदा के विधुत कर्मचारी कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं । विधुत कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा की जब तक सरकार निजीकरण को वापस नहीं ले लेती तब तक हम ऐसे ही कार्य बहिस्कार कर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे ।
बतादे की सरकार द्वारा पूर्वांचल क्षेत्र के विधुत विभाग को निजी हाथों में दिए जाने का फैसला लिया है । सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए पूर्व घोषित योजना के तहत आज पूरे प्रदेश में धरना व कार्य बहिष्कार चल रहा है । इसी क्रम में बंद में भी आज विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति भी निजीकरण वापस लेने की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार व अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गया है । विधुत कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने उ०प्र के पूर्वांचल क्षेत्र को निजी हाथों में देने का फैसला किया है जो कि ना जनता के हिट में है और ना ही कर्मचारी हिट में । इससे कर्मचारियों को जल्दी रिटायर्ड कर दिया जाएगा, उनका भुगतान भी नही मिलेगा, एक हफ्ते से हमारा धरना चल रहा है, पूर्वांचल में एक महीने से हमारा धरना जारी है,आज हम निजीकरण वापस लेने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं ।

Recommended