Gaya:बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर आज गया शहर में निकाला गया मौन जुलूस।Hathras case,

  • 4 years ago
बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर आज गया शहर में निकाला गया मौन जुलूस।


देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर आज गया शहर में निकाला गया मौन जुलूस।

आखिर कब तक होता रहेगा बेटियों पर अत्याचार बेटियों के प्रति सरकार कर रही है झूठा प्रचार

संवाददाता अशोक शर्मा

नेशनलम राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट की जिलाध्यक्षा जान्या चाणक्या जी की अध्यक्षता में आज गया शहर में निकाला गया मौन जुलूस।जिसमें सैकड़ों महिला और पुरुष ने भाग लिया।सभी ने अपने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर पीर मनसूर से टावर चौक तक पैदल शांतिपूर्ण मार्च किया।तथा अपना रोष जताया। बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी लोगों ने अपने हाथों में कई तरह के स्लोगन लिखा संदेश पकड़े हुए थे।वही मुख्य सचिव गणेश सिंह ने बताया कि आज न्यायालय सरकार और पुलिस प्रशासन भी ऐसे मामलों में काफी कठोर दिखाई देती है। परंतु आज भी इंसाफ लेने में पीड़िता के परिजनों को सालों साल तक

#gayanews,#hathras news up#daily news #india24#hathras case,

Recommended