आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

  • 4 years ago
चिरगाँव झासी ग्राम छिरोना में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष मामला चिरगांव ग्राम छिरोना समय करीब 8: 30 का जब मेवा देवी अपने घर से गायो की सार की सफाई करके लौट रही थी तभी रास्ते मे भरत कुशवाहा के पालतू कुत्तो ने मेवा देवी के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। बचाओ के लिए मेवा देवी की बहू मनोजी और उसका 18 वर्षय देव गोलू बचाओ में आगे आया और भरत कुशवाहा से शिकायत की और दोनों पक्षों में इस बात को लेकर फरसे तलवारे निकल आई और खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। वही दूसरे पच्छ भरत कुशवाहा ने बताया हैं कि कुछ दिन पहले भी नाली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके कारण दोनों में टीस चली आ रही है। फ़िलहाल 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों पक्षों को समुदायक स्वस्थ केंद्र भेजा गया। व डॉ ने गम्भीर बताते हुए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वही पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।