शामली- मामूली विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल

  • 4 years ago
शामली के कांधला कस्बा की नई बस्ती में दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक दुकान पर रविवार की देर रात घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए आया था जिस पर दुकानदार ने सामान देने से मना किया तो आरोपी पड़ोसी युवक को बात नागवार गुजरी जिसके बाद आरोपी ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की जिसमें पीड़ित दुकानदार और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार और उसके पुत्र को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने उपचार के बाद पिता पुत्र को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रेफर किया है। वही मामले में कांधला थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि खाली पड़े प्लॉट में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मामूली मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्ष की ओर से 4 लोग घायल हुए हैं, और मारपीट करने वाले कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

Recommended