India-China Tension: India के Port Blair में उतरा हथियारों से लैस American Jet ! | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Amid tensions between India and China in eastern Ladakh, long-range anti-submarine warfare and maritime surveillance aircraft of the US Navy, Boeing-built P-8 Poseidon, landed at the Andaman and Nicobar Islands last week. From a picture posted by Livefist, observers said, the aircraft appears to have landed at the Veer Savarkar International Airport in Port Blair.

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच, अमेरिका ने साफ इशारा किया है कि उसके इरादे क्‍या हैं। अमेरिका के पैट्रोलिंग जहाज ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से ईंधन भरना शुरू कर दिया है। 25 सितंबर को P-8 पोसाइडन एयरक्राफ्ट ने पोर्ट ब्‍लेयर में लैंड किया। लॉजिस्टिक्‍स और रिफ्यूलिंग सपोर्ट के लिए उतरा ये विमान मिसाइलों और राकेट्स से लैस था। भारत और अमेरिका 2016 में हुए समझौते के तहत एक-दूसरे के जंगी जहाजों पर, रिफ्यूलिंग और ऑपरेशनल टर्नअराउंड सुविधाएं मुहैया कराते रहे हैं।

#IndiaChinaTension #America #OneindiaHindi
Recommended