परियोजना की जमीन पर बसे बाजार को खाली कराने पहुंचा प्रशासन

  • 4 years ago
सोनभद्र:परियोजना की जमीन पर बसे बाजार को खाली कराने पहुंचा प्रशासन,एसडीएम, सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,कई दशकों से काबिज है सैकड़ों दुकाने व परिवार,निर्माणाधीन 1320 मेगावाट सी परियोजना की जद में आने से प्रशासन खाली करा रहा दुकानों को, जेसीबी की मदद से दुकानों को किया जा रहा है ध्वस्त,लम्बे समय से काबिज इन स्थानीयों को नहीं मिला कोई मुआवजा,पूरा बाजार परिसर पुलिस छावनी में तब्दील,ओबरा थाना क्षेत्र बाजार का मामला।

Recommended