हाथरस में हैवानियत की हद: भागकर आया मृतक पीडिता के भाई ने सुनाई दास्तां, पुलिस पर लगाए संगीन आरोप

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और मौत की वारदात से पूरे देश में गुस्सा है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गैंगरेप की बात को गलत करार दिया है। अब देश में दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग हो रही है, लेकिन इस बीच स्थानीय प्रशासन की ओर से कई तरह की सख्ती बरती जा रही है। गांव में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई, किसी नेता को जाने नहीं दिया जा रहा है, खुद डीएम जाकर परिवार से धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं। वहीं मृतक पीडिता के परिवार को गांव से बाहर न देने के आरोप सामने आ रहें है। यह बात मृतक पीडिता के भाई ने बया कि, जब वो छुपकर गांव से भाग चला आया और मीडिया को अपनी दास्तां बया की।
शुक्रवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को रोका गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। इतना ही नहीं अब पीड़िता के गांव में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। दरअसल, हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार का एक वीडिया सामने आया, जिसमें वो पीड़िता के परिवार से बात कर रहे हैं। यहां डीएम परिवार से कह रहे हैं मीडिया आज है, कल चला जाएगा। आपको हमारे साथ रहना है, ऐसे में मदद स्वीकार कर लीजिए। साफ तौर पर डीएम परिवार को धमकाकर मामले को दबाने की कोशिश में जुटे हैं।

Recommended