NCRB Data: रोजाना 87 दुष्कर्म केस, एक साल में 7% बढ़ा Womens के खिलाफ अपराध | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The incident of Hathras of Uttar Pradesh has shaken the country. People are angry about it. Meanwhile, the National Crime Records Bureau report has revealed shocking figures. According to NCRB, an average of 87 rapecases are being reported daily in the country. In the first nine months of this year, a total of 4,05,861 criminal cases have been filed against women so far. This figure is seven percent higher than in 2018.

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप की घटना ने देश को झकझोर दिया है.लोगों में इसको लेकर गुस्सा है. इस बीच नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB की रिपोर्ट में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. NCRB के मुताबिक, देश में रोजाना औसतन 87 रेप के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल के शुरुआती नौ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अबतक कुल 4,05, 861 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. ये आंकड़े 2018 की तुलना में सात फीसदी ज्यादा है.

#NCRB #CrimeAaginstWoman #CrimeRateIndia

Recommended