Rajasthan के DGP ने दिया बड़ा बयान, महिलाओं के खिलाफ अपराध बड़ा कारण है Smartphone | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Women are not safe in Rajasthan. The incidents of molestation and of sister daughters are increasing. Almost every day, cases of atrocities on women are coming up in the state. Meanwhile, an irresponsible statement of Rajasthan Director General of Police ML Lather has emerged on the incidents of increasing . While answering the questions of journalists, DGP ML Lather has said that cases have increased from online classes. He said that in Corona time, online classes have become the cause of misdeeds.

राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. बहन बेटियों के साथ छेड़खानी और रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लगभग हर रोज राज्य में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच बढ़ती रेप की घटनाओं पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर का एक गैर-जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए डीजीपी एमएल लाठर ने कहा है कि ऑनलाइन क्लासेज से रेप केस बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना समय में ऑनलाइन क्लासेज दुष्कर्म का कारण बनी हैं.

#Rajasthan #DGP #MLLather
Recommended