हाथरस मामले में प्रियंका गांधी का सीएम योगी पर बड़ा हमला, पूछे ये तीन बड़े सवाल

  • 4 years ago
नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर यूपी के मुख्यमंत्री से तीन बड़े सवाल भी किए हैं। बता दें, हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की दलित युवती से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। पिछले 15 दिनों से मौत से जंग लड़ रही पीड़िता की 29 सिंतबर की सुबह दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस ने देर रात जबरन युवती का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है। विपक्ष भाजपा और यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है।

Recommended