बरेली: सात साल की बच्ची को उठा ले गया आदमखोर तेंदुआ, एक हाथ और सिर मिला

  • 4 years ago
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली तेंदुए का आतंक देखने को मिला। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में तेंदुए ने एक किसान की सात वर्षीय बेटी को अपना निवाला बनाया। आदमखोर तेंदुआ बच्ची को रास्ते से उठा ले गया था। काफी ढूढ़ने के बाद लड़की का हाथ और सिर मिला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की बात कही जा रही है।