Coronavirus India Update : Dr. Harsh Vardhan बोले,हर रोज 5 लाख बन रही हैं PPE Kit | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
At the beginning of the Corona period, India relied on other countries for the PPE kit. But now a large quantity of PPE kits are being manufactured in India, a statement has come from Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan in which he said that more than 5 lakh PPE kits are prepared everyday by 110 PPE manufacturers in the country Are going On the 79th Foundation Day of the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) on Saturday, Dr. Harshvardhan said, “We now have 110 PPE manufacturers in India, producing over 5 lakhs per day.

कोरोना काल की शुरूआत के समय भारत पीपीई किट को लेकर दूसरे देशों पर निर्भर था. लेकिन अब भारत में भारी मात्रा में पीपीई किट तैयार की जा रही है , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की तरफ से एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि देश में 110 पीपीई निर्माताओं की तरफ से हर रोज 5 लाख से अधिक पीपीई किट तैयार किए जा रहे हैं। शनिवार को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के 79 वें स्थापना दिवस पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “अब हमारे पास भारत में 110 पीपीई निर्माता हैं, जो प्रति दिन 5 लाख से अधिक का उत्पादन करते हैं।

#Coronavirus #HarshVardhan #MinistryOfHealth
Recommended