ग्रेटर कैलाश अस्पताल फिर बड़ी लापरवाही, परिजनों को सौप दी दूसरे व्यक्ति की लाश

  • 4 years ago
इंदौर शहर से सबसे चर्चित और लापरवाही के मामले में नम्बर वन अस्पताल ग्रेटर कैलाश में फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। अब खंडवा के एक व्यापारी की मौत के बाद परिजनों को दूसरे की लाश दे दी। परिजन लाश लेकर करीब 70 किलोमीटर दूर बड़वाह तक पहुँच गए थे। तभी दूसरा पक्ष लाश लेने अस्पताल पंहुचा तो मामले का खुलासा हुआ। अस्पताल से बड़वाह तक पहुँच चुके व्यापारी के परिजनो को फोन लगाकर वापस बुलाया और लाश बदलकर दूसरी लाश दी। पिछले दोनों ख्यात डॉक्टर जीएस मित्तल की भी लापरवाही से मौत के मामले में अस्पताल चर्चाओं में है। वही पैसे नही मिलने से अस्पताल के डाक्टरो ने अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में अस्पताल के मालिक डॉक्टर अनिल बंडी की परेशानी बढ़ती जा रही है।