कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया
  • 4 years ago
महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ गायत्री वर्मा रावल द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कृषि आधारित पोषण सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही जिन आंगनवाड़ी केंद्रों के पास जगह की उपलब्धता है उन्हें सब्जियों के बीज का वितरण भी किया गया। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार औषधीय पौधे जैसे सुरजना, गिलोय एवं लेमनग्रास का स्वास्थ्य लाभ बताते हुए उन्हें पौधे भी वितरित किए गए। प्रशिक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती संगीता यादव एवं प्रीति मैडम के साथ 25 से अधिक शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दी। 
Recommended