राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्राओ को कराया कृषि अनुसंधान केंद्र सीहोर का भ्रमण
  • 3 years ago
शाजापुर। शुजालपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का दल कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र सीहोर का भ्रमण कर ज्ञान वर्धन के लिए पहुंचा। डॉ तोमर ने मौसम पूर्वानुमान की कृषि में उपयोगिता बताते हुए विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा बताया कि लघु स्वरोजगार को अपनाकर घर में रहते हुए भी जीविकोपार्जन किया जा सकता है। जिसमें रेशम कीट पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन प्रमुख है। महाविद्यालय के डॉ सिंह ने चने की विभिन्न प्रजातियों पर हो रहे अनुसंधान के बारे में बताया। विद्यार्थी स्वयं कीटनाशक कैसे तैयार करें, इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा फसलों में होने वाला रोग एवं उनके उपचार के बारे में भी बताया गया। छात्राओं को मिट्टी के परीक्षण के बारे में प्रयोग करके दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अल्पना राणा, रुकमणी राठौड़, प्रीति चौहान, रेखा त्रिपाठी, अजीत पांडे, तृप्ति नालमे, चंद्रकांता श्रीवास्तव, कुसुम खापरे, शशिप्रभा तिवारी उपस्थित रहे।
Recommended