अनुष्का का जवाब सुन गावस्कर बोले, मैं लॉकडाउन में वायरल हुए वीडियो की बात कर रहा था

  • 4 years ago
 पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर भद्दी टिप्पणी करके विवाद में फंस गये। अपने कमेंट की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। मुद्दे को बढ़ता देख गावस्कर ने अपनी सफाई में कहा कि लॉकडाउन में सभी खिलाडियों की शारीरिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है। मैं लॉकडाउन के समय विराट-अनुष्का के वायरल हुए वीडियो की बात कर रहा था, जिसमें वो छत पर अनुष्का की गेंदबाज़ी पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे थे। दरअसल, कमेंट्री के दौरान गावस्कर विराट कोहली के खराब फॉर्म पर कमेंट करते हुए कहा था, 'इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है।' गावस्कर के इस कमेंट से विवाद खड़ा हो चुका है।