Surat: 17 साल की Khushi ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, UNEP ने बनाया Regional Ambassador । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
17-year-old Khushi Chindalia, from Surat, Gujarat, has achieved a major achievement at a very young age. Khushi Chindalia of Surat has been appointed as the Regional Ambassador for India by the United Nations Environment Program Tunja Eco Generation, as Regional Ambassador for India.

गुजरात के सूरत की रहने वाली 17 साल की खुशी चिंदलिया को बेहद कम उम्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. युनाइटेड नेशन्स एन्वायरमेन्ट प्रोग्राम तुन्जा इको जनरेशन द्वारा सूरत की ख़ुशी चिंदालिया को पर्यावरण संरक्षण संबंधित विचारों से प्रभावित होकर भारत के लिए क्षेत्रीय राजदूत यानी रीजनल एंबेसडर के रुप में नियुक्त किया गया है।

#Gujarat #surat #UNEP #KhushiChindaliya #RegionalAmbassador