सड़कें बांटे मौत का पैगाम, दावे में गड्ढा मुक्त

  • 4 years ago
अंबेडकर नगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए का वक्त दिया था पर यहां सड़कें मौत का पैगाम बांट रही हैं। जिले में हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और प्रशासन दावा कर रहा है कि सड़कें गड्ढा मुक्त हो चुकी हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 90 फीसद सड़क का पैचअप किया जा चुका है, जबकि राहगीर गड्ढों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सड़क के प्रमुख गड्ढों पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। इसका परिणाम रहा कि जिला मुख्यालय पर मुख्य सड़क के गड्ढों को पाटा गया। यहां बात ओवर ब्रिज की नहीं है। जहांगीरगंज बाजार नरियाव के अलावा इलतिफातगंज रोड, अन्य जिला मार्ग, ग्रामीण मार्गों की है।करीब तीन किमी दूरी के बीच की सड़क की हालत ये है कि सड़क में गड्ढे हैं अथवा गड्ढों में सड़क, अनुमान लगा पाना मुश्किल है। कई जगह मार्ग अपना अस्तित्व खोने के कगार पर, सड़क पर सिर्फ गिट्टी ही बची है। बावजूद इसके बहुत सारी सड़कें ऐसी हैं, जहां मरम्मत की दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया गया।