China ने Nepal की जमीन पर किया कब्जा, गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Protests were held in Kathmandu on Wednesday against Chinese occupation of Nepali land and building. Outside the Chinese Embassy in Kathmandu, youths protested and shouted slogans against China. Chinese troops have constructed 9 buildings by occupying Nepali land within two km of the border pillar in Humla district of Nepal. Not only this, there is also a ban on the entry of Nepali citizens there.

चीन के द्वारा नेपाली भूमि कब्जा कर भवन बनाए जाने के खिलाफ बुधवार को काठमांडू में विरोध प्रदर्शन किया गया. काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के बाहर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेपाल के हुम्ला जिले में सीमा स्तम्भ से दो किमी भीतर नेपाली भूमि कब्जा करके चीन के सैनिकों ने 9 भवनों का निर्माण किया है. इतना ही नहीं, वहां नेपाली नागरिकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

#China #Nepal #KathmanduProtest

Recommended